उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जलभराव से परेशान लोगों ने चुनाव के बहिष्कार का किया ऐलान.... - etvbharat up news

बहराइच में जलभराव से जूझ रहे लोगों ने इस बार चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.

ईटीवी भारत
बहराइच में जल भराव से परेशान लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया.

By

Published : Jan 8, 2022, 10:45 PM IST

बहराइच : जनपद की सदर भाजपा विधायक और उत्तर प्रदेश की पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया. लोगों का आरोप है कि वे बरसों से जलभराव क समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से वे इस बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

बहराइच के नौव्वागढ़ी मोहल्ले में रहने वाले हजारों लोग कई सालों से मोहल्ले में जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे. मोहल्ला वासियो का कहना है हम लोगों के द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी किसी भी नेता ने नहीं सुना.

बहराइच में जल भराव से परेशान लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि नव्वागढ़ी की समस्या का स्थानीय भाजपा विधायक ने कोई समाधान नहीं किया. इसी से ही परेशान होकर मोहल्ले वालों ने इस बार चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ेंः up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे

मोहल्ले वालों का कहना है कि जब काम नही तो वोट नहीं. हमारी समस्या कोई नहीं सुन रहा है. इस वजह से इस बार वोट नहीं डालेंगे. लोगों का कहना है कि जलभराव से बीमारियां फैल रहीं हैं. बिजली के खंभों में करंट उतर रहा है. आए दिन इससे चिपककर मवेशी मर रहे हैं. हम सब जोखिम और गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details