उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: घाघरा नदी की तेज कटान से ग्रामीण पलायन को मजबूर - people migrates due to increase water level in ghaghra river

जिले में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान से प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है, जिसके चलते लोग पलायन करने को मजबूर हैं.

घाघरा नदी में कटान.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:50 PM IST

बहराइच:जनपद में घाघरा का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मझारा तौकली सहित आधा दर्जन गांव में घाघरा नदी ने कटान शुरू कर दी है. कटान के चलते प्रभावित गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अपना आशियाना उजाड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर पलायन करने को मजबूर है. हालांकि, प्रशासन कटान पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कह रहा है.

घाघरा की कटान से ग्रामीणों में दहशत.

कटान से गांव वालों में दहशत

  • मंझारा तौकली गांव में करीब दर्जन मकान और सैकड़ों बीघा फसल कट घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी हैं.
  • कटान शुरू होने के चलते कटान पीड़ितों में दहशत का माहौल है.
  • ग्रामीण पलायन करने को मजबूर हैं.

दर्जनों घर कट चुके हैं पिछले वर्ष में. अभी तक उनको मुआवजा मिला है और न हीं उनका कोई हाल पुछने आया है.
अशोक कुमार, कटान पीड़ित

जहां भी कटान की सूचना मिलती है. वहां एसडीएम द्वारा निरीक्षण करने के बाद कटान पीड़ितों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
राम सुरेश वर्मा, एडीएम


ABOUT THE AUTHOR

...view details