उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: निजामुद्दीन की जमात से लौटे 9 संदिग्धों को भेजा गया क्वारंटाइन में, 7 विदेशी नागरिक

निजामुद्दीन की जमात से भाग कर बहराइच आए 9 कोरोना संदिग्धों को क्वारंटाइन में रखा गया है. ये 12 तारीख को दिल्ली से भाग कर बहराइच आए थे. जिला प्रशासन का कहना की पकड़े गए लोगों में से 7 थाईलैंड के निवासी हैं और 2 भारतीय हैं.

baharaich
मुख्य चिकित्सा अधिकारी.

By

Published : Mar 31, 2020, 7:19 PM IST

बहराइच: निजामुद्दीन की जमात से लौटे नौ संदिग्धों को बहराइच जिला प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है, जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन के लिए रखा गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश सिंह ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इन संदिग्धों को नगर की ताज मस्जिद से पकड़ा गया. ये 12 मार्च को बहराइच आए थे.

उन्होंने बताया कि इनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए रखा गया है. बता दें कि निजामुद्दीन की जमात में कोरोना संदिग्ध लोगों के पाए जाने की खबर से देश में हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों में जमात के लोगों को चिन्हित कर उनका मेडिकल परीक्षण कराने के फरमान के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है.

बहराइच में खुफिया विभाग की सूचना पर नगर के ताज मस्जिद में रुके 9 संदिग्ध लोगों को मेडिकल के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ताज मस्जिद से पकड़े गए 9 लोगों में 7 थाईलैंड के निवासी है, जबकि दो भारत के निवासी हैं. इनमें से एक महाराष्ट्र और दूसरा बहराइच का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए तत्काल कोरोला वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एलआईयू की रिपोर्ट से पता चला कि विदेश से आए कुछ लोग ताज मस्जिद में रुके हैं. उन्होंने बताया कि यह लोग 2 फरवरी को भारत आए थे लेकिन 12 मार्च को बहराइच पहुंचे जिस बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई.

पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details