बहराइच: वाट्सएप ग्रुप पर एक पक्ष के खिलाफ टिप्पणी से लोगों में आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग सोमवार को थाने पहुंचे और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
वाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी से लोगों में रोष, तहरीर दी - bahraich whatsapp group
बहराइच में वाट्सएप ग्रुप पर एक पक्ष के खिलाफ टिप्पणी से लोगों में आक्रोश फैल गया. लोग थाने पहुंचे और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें:मिट्टी लोडर वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत
रामगांव थाना क्षेत्र के नेवादा निवासी आजाद, रफी, इलियास और नसीम सहित कई लोगों ने थाने पहुंचकर एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी. इन लोगों का आरोप है कि वाट्सएप ग्रुप पर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक पक्ष के लोगों पर टिप्पणी की थी. घटना से इलाके में आक्रोश व्याप्त हो गया. सभी लोग थाने गए और प्रदर्शन कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी. थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. शांति व्यवस्था भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.