बहराइचः रिसिया थाना परिसर में रविवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कृषि कानून को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में मौजूद क्षेत्रवासियों से थाना प्रभारी अभय सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के संबंध में आप लोगों को कोई भ्रमित कर रहा हो तो उसके बहकावे में आकर कोई ऐसा काम न करें जिससे कानून का उल्लंघन हो.
पंचायत चुनाव और कृषि कानून को लेकर शांति समिति की हुई बैठक - बहराइच समाचार
बहराइच जिले के रिसिया थाने में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और कृषि कानून को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान थाना प्रभारी ने पूर्व ग्राम प्रधानों और किसानों को संबोधित किया.
इस दौरान थाना प्रभारी ने कृषि कानून को लेकर सभी का संशय दूर किया और ट्रैक्टर रैली को लेकर जानकारी ली. बैठक में मौजूद पूर्व प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लड़ें पर किसी प्रकार की हिंसा और अपराध न हो. हम सभी को सूझबूझ से काम लेते हुए आपसी सहयोग बनाते हुए आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव शांति से सम्पन्न कराना है.
बैठक में पूर्व ग्रामप्रधान अमरनाथ यादव, नबीउद्दीन, फौजदार यादव, मिज्जन अली, रणधीर सिंह कुशवाहा मो. अमीन, रंगीलाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण वासी बैठक में शामिल रहे.