उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका के बच्चों के लिए बाल प्रकोष्ठ बनाएं सोनिया गांधी: परविंदर सिंह - प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने बहराइच में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें प्रियंका गांधी के बेटों के लिए बाल प्रकोष्ठ का गठन कर देना चाहिए.

परविंदर सिंह

By

Published : Nov 6, 2019, 9:31 AM IST

बहराइच:प्रकाश पर्व के सिलसिले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह बहराइच आए. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. परविंदर सिंह ने न केवल राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा, बल्कि प्रियंका गांधी और उनके दो बेटों पर भी टिप्पणी की. साथ ही उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले को सभी वर्गों से मानने की अपील की.

परविंदर सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना.

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले को सभी वर्गों से मानने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपेक्षा की है कि वह आपसी समझौते के आधार पर यदि इस मसले का हल कर लेते तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की निगाह टिकी होगी. फैसले के बाद मंदिर का निर्माण होता है, तो खुशी होगी. उन्होंने कहा कि राम सदैव से हम सब की आस्था का केंद्र रहे हैं. इसके साथ हम पूरे विश्व में न्यायपालिका पर भरोसा रखने का संदेश भी प्रसारित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा प्लेन हादसा

वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इतने महत्वपूर्ण अवसर पर राहुल गांधी बैंकॉक की यात्रा पर जा रहे हैं. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को सलाह दी कि वह कांग्रेस में एक बाल प्रकोष्ठ का भी गठन करें. उन्होंने कहा कि यह सब इस बात को प्रमाणित करता है कि कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में काम कर रही है. कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है, इसका जनता से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि जो पैदा ही सोने के चम्मच लेकर हुए उन्हें गरीबी का एहसास कैसे हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details