बहराइच:प्रकाश पर्व के सिलसिले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह बहराइच आए. यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. परविंदर सिंह ने न केवल राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा, बल्कि प्रियंका गांधी और उनके दो बेटों पर भी टिप्पणी की. साथ ही उन्होंने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले को सभी वर्गों से मानने की अपील की.
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के प्रस्तावित फैसले को सभी वर्गों से मानने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपेक्षा की है कि वह आपसी समझौते के आधार पर यदि इस मसले का हल कर लेते तो किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर न केवल भारत की बल्कि पूरे विश्व की निगाह टिकी होगी. फैसले के बाद मंदिर का निर्माण होता है, तो खुशी होगी. उन्होंने कहा कि राम सदैव से हम सब की आस्था का केंद्र रहे हैं. इसके साथ हम पूरे विश्व में न्यायपालिका पर भरोसा रखने का संदेश भी प्रसारित कर सकते हैं.