उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में नदी में डूबने से चचेरे भाइयों की मौत - bahraich latest news

बहराइच के गांव में भौरी नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नदी में डूबने से चचेरे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत
नदी में डूबने से चचेरे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत

By

Published : May 10, 2023, 5:48 PM IST

बहराइच: जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के भंवरी गांव में मंगलवार को दो चचेरे भाइयों को नदी में डूबने से मौत हो गई. काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

नदी में डूबने से चचेरे भाइयों की हुई दर्दनाक, मौत

बौंडी थाना क्षेत्र के भंवरी गांव निवासी लव पाठक (7) पुत्र रिंकू पाठक और श्यामजी पाठक (8) पुत्र पिंटू पाठक चचेरे भाई हैं. सोमवार मंगवार शाम को दोनों भाई गांव के निकट बहने वाली भौंरी नदी (घाघरा नदी) में नहाने के लिए गए थे. जब देर रात नौ बजे तक भी दोनों भाई घर नहीं पहुंचे. तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों की तलाश शुरू की.

देर रात तलाश करने पर दोनों भाइयों का कहीं नहीं पता चला. लेकिन भौंरी नदी किनारे दोनों बच्चों के कपड़े और चप्पल मिली. जिसके बाद परिजनों ने दोनों चचेरे भाइयों के नदी में डूबने की आशंका जताई. वहीं, बुधवार सुबह दोनों भाइयों के शव नदी से बरामद हो गए. बच्चों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह दोनों बालकों के शव नदी से बरामद हो गए हैं. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले में आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: संभल में गंगा नदी में डूबे 3 किशोर, एक को बचाया गया, दो लापता

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में यमुना नदी के किनारे मिला युवक का शव, बंधा था पैर, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details