उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 52 जमातियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, दो की रिपोर्ट आना बाकी - कोरोना के मामले

बहराइच में अब तक कोरोना पाॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. ऐसे में जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा है. तबलीगी जमात से लौटे 54 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इनमें से 52 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 2 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

bahraich
बहराइच

By

Published : Apr 6, 2020, 2:27 PM IST

बहराइच: जनपद कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद संवेदनशील माना गया है, लेकिन जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि बहराइच में 54 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 52 के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. दो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. आइसोलेशन वार्ड से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक बनाए गए हैं. यही नहीं न्याय पंचायत स्तर पर डॉक्टर की टीम बनाई गई है, जो कम्यूनिटी का सर्विलांस कर रही है. जिले की मस्जिदों से तबलीगी जमात के लोगों के पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने शहर की मस्जिदों पर निगरानी बढ़ा दी थी. इसी परिपेक्ष में जितने लोग तबलीगी जमात के पकड़े गए थे. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

इन 52 लोगों को शहर से दूर रखा गया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि जिले में 54 संदिग्ध कोरोना रोगियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 52 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि यह राहत भरी खबर है. उन्होंने बताया कि लगातार निगरानी रखी जा रही है.

जिले में 40 बेड का लेवल वन हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार है. साथ ही क्वारंटाइन के लिए 80 वार्ड तैयार किए गए हैं. मेडिकल कॉलेज में 22 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जहां क्रिटिकल मरीजों को रखा जाएगा, जिसमें हाई वेंटीलेटर ऑक्सीजन सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details