बहराइच: जनपद कोरोना संक्रमण को लेकर बेहद संवेदनशील माना गया है, लेकिन जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण अब तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि बहराइच में 54 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 52 के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. दो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. आइसोलेशन वार्ड से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक बनाए गए हैं. यही नहीं न्याय पंचायत स्तर पर डॉक्टर की टीम बनाई गई है, जो कम्यूनिटी का सर्विलांस कर रही है. जिले की मस्जिदों से तबलीगी जमात के लोगों के पकड़े जाने के बाद जिला प्रशासन ने शहर की मस्जिदों पर निगरानी बढ़ा दी थी. इसी परिपेक्ष में जितने लोग तबलीगी जमात के पकड़े गए थे. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए.