बहराइच: कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए जिले से अब तक 382 सैंपल जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 260 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 122 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का होम क्वारंटीन भी पूरा हो चुका है.
अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है बहराइच
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बहराइच का जिला प्रशासन और जनपदवासी अभी तक सफल नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने और बाहर से आए व्यक्तियों का सुनियोजित तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के कारण जिले में बहराइच जिला अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है. जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.