उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गये 382 सैंपल, 260 की रिपोर्ट निगेटिव - बहराइच समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच से कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए लखनऊ भेजे गये 382 सैंपल्स में 260 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 122 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

etv bharat
सीएमओ ऑफिस बहराइच

By

Published : Apr 23, 2020, 1:22 AM IST

बहराइच: कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए जिले से अब तक 382 सैंपल जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 260 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 122 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का होम क्वारंटीन भी पूरा हो चुका है.

अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त है बहराइच
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में बहराइच का जिला प्रशासन और जनपदवासी अभी तक सफल नजर आ रहे हैं. लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने और बाहर से आए व्यक्तियों का सुनियोजित तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के कारण जिले में बहराइच जिला अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है. जिले में अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.


चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि, जिले से अब तक 382 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. जिनमें से 260 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि, 122 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.


उन्होंने बताया कि, जिले में अब तक 257 व्यक्तियों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया. जिसमें से 166 लोगों की क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि, 91 व्यक्ति अभी क्वारंटाइन में हैं. इसके साथ ही 22 अप्रैल 2020 तक विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों को भी 28 दिन के होम क्वारंटीन में रखा गया था. जिनकी होम क्वारंटीन की अवधि पूरी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details