उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लाॅकडाउन के मद्देनजर गेहूं क्रय केन्द्रों में लागू होगी ऑनलाइन टोकन व्यवस्था - गेहूं क्रय केन्द्र

बहराइच जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो, इसके लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की जायेगी. साथ ही केन्द्रों पर सैनेटाइजर और साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे.

लाॅकडाउन के मद्देनजर गेहूं क्रय केन्द्रों में लागू होगी ऑनलाइन टोकन व्यवस्था.
लाॅकडाउन के मद्देनजर गेहूं क्रय केन्द्रों में लागू होगी ऑनलाइन टोकन व्यवस्था.

By

Published : Apr 17, 2020, 2:53 AM IST

बहराइच:जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रभावी लाॅकडाउन का पालन किया जा रहा है. इस दौरान गेहूं क्रय केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की जायेगी. गेहूं विक्रय हेतु इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन कर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु संभावित तिथि का अनुरोध करेंगे. उसके बाद सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उन्हें ऑनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एसएमएस के माध्यम से किसान के पंजीकरण पत्र पर दर्ज मोबाइल पर कृषक को सूचनार्थ प्रेषित हो जायेगा.

केन्द्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे सैनेटाइजर और साबुन
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका मोबाइल नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है. जनपद के ऐसे कृषक जिनके पास अपने निकटतम गेहूं क्रय केन्द्र के प्रभारी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के मोबाइल नम्बर 7839565038पर फोन कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि एसएमएस के माध्यम से नियत हुई तिथि पर कृषक अपनी उपज के साथ अपना कृषक पंजीयन प्रपत्र, आधार कार्ड/बैंक पासबुक और अन्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर क्रय केन्द्र पर जायेंगे.

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री कुमार ने जनपद के समस्त क्रय एजेन्सियों के प्रभारी अधिकारियों व क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर सैनेटाइज़र/साबुन एवं पानी इत्यादि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details