बहराइच:जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु प्रभावी लाॅकडाउन का पालन किया जा रहा है. इस दौरान गेहूं क्रय केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की जायेगी. गेहूं विक्रय हेतु इच्छुक किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क कर अथवा उन्हें फोन कर अपना कृषक पंजीकरण नम्बर बताकर क्रय केन्द्र पर विक्रय हेतु संभावित तिथि का अनुरोध करेंगे. उसके बाद सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर उन्हें ऑनलाइन टोकन जनरेट कर दिया जायेगा, जो एसएमएस के माध्यम से किसान के पंजीकरण पत्र पर दर्ज मोबाइल पर कृषक को सूचनार्थ प्रेषित हो जायेगा.
केन्द्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे सैनेटाइजर और साबुन
जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि क्रय केन्द्र प्रभारियों का जनपदवार/संस्थावार नाम और उनका मोबाइल नम्बर खाद्य विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है. जनपद के ऐसे कृषक जिनके पास अपने निकटतम गेहूं क्रय केन्द्र के प्रभारी का मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं है तो वह जनपद के खाद्य एवं रसद विभाग के मोबाइल नम्बर 7839565038पर फोन कर केन्द्र प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सकते हैं.