उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः हिंदी दिवस पर हुआ काव्य सृजन का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण - बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सोमवार को 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य के पुरोधाओं की रचना के काव्य सृजन का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण हुआ. यह आयोजन राष्ट्रीय महिला रचनाकार संघ की ओर से आयोजित हुआ, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों और जनपदों की महिला रचनाकारों ने प्रतिभाग किया.

bahraich news
काव्य सृजन का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण हुआ.

By

Published : Sep 15, 2020, 8:38 AM IST

बहराइच:जिले में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी साहित्य के पुरोधाओं की रचना के काव्य सृजन का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण हुआ. यह आयोजन राष्ट्रीय महिला रचनाकार संघ की ओर से हिंदी दिवस पर आयोजित हुआ. इसमें देश के विभिन्न प्रांतों और जनपदों की महिला रचनाकारों ने प्रतिभाग किया.

राष्ट्रीय महिला रचनाकार मंच के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत कवयित्री रचना सक्सेना के संयोजन में और वरिष्ठ रंगकर्मी और अधिवक्ता ऋतन्धरा मिश्रा की अध्यक्षता में 2 सितम्बर से हिन्दी भाषा के सम्मान में एक विशेष आयोजन का शुभारंभ किया गया. इसके अन्तर्गत हरिवंश राय बच्चन, सुभद्रा कुमारी चौहान, सूर्यकांत निराला, मैथिली शरण गुप्त, धर्मवीर भारती, जयशंकर प्रसाद, रामधारी सिंह दिनकर, सुमित्रानंदन पंत, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय, महादेवी वर्मा, केदारनाथ अग्रवाल , रविन्द्र नाथ टैगोर आदि हिन्दी साहित्य के पुरोधा कवि कवयित्रियों, लेखकों एवं साहित्यकारों के व्यक्तित्व पर देश-विदेश की महिलाओं ने काव्य सृजन करते हुऐ इस आयोजन को सफल बनाया.

सोमवार 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर दिन में तीन बजे से एक कवयित्री सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसकी मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार ममता कालिया रही एवं इसका संचालन संयोजिका रचना सक्सेना एवं बहराइच से रुचि मटरेजा के संयुक्त संचालन द्वारा किया गया इस आयोजन का शुभारंभ जौनपुर से मधु पाठक की वाणी वंदना से हुआ एवं इस अवसर पर देश-विदेश की 60 कवयित्रियों ने शिरकत किया.

इसमें अनामिका, अमिताभ गौरव, संतोष मिश्रा'दामिनी', मीना जैन दुष्यंत भोपाल, मीरा सिंहा, अन्नपूर्णा मालवीय, सुभाषिनी प्रयागराज, नंदिता, मनीष सोनी नागपुर, अंकिता यादव इंदौर, डॉ मधु पाठक, जौनपुर, उत्तर प्रदेश मधु वैष्णव "मान्या" जोधपुर राजस्थान, सीमा गर्ग मंजरी मेरठ, स्नेहा उपाध्याय रचना, चेतना चितेरी, प्रयागराज, सरिता श्रीवास्तव, कविता उपाध्याय, नीना मोहन श्रीवास्तव, इन्दु सिन्हा, अर्विना गहलोत, दीपा परिहार'दीप्ति' जोधपुर (राज), डॉ .नंदिनी शर्मा (नित्या), सुरेंद्र संदीपिका चड्ढ़ा, निशा अतुल्य, सुधा शर्मा, सरोज सिंह राजपूत ठाकुर बिलासपुर छतीगढ, डा.पूर्णिमा मालवीय, इन्दू बाला, मंजू निगम, उर्वशी उपाध्याय, श्रीमती प्रतिमा, प्रभजोत, कुसुम खरे श्रुति, सरिता श्रीवास्तव, सविता कुमारी श्रीवास्तव, प्रेमाराय, रुचि मटरेजा, संध्या सक्सेना, ऋतन्धरा मिश्रा, रचना सक्सेना आदि मुख्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details