उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लॉकडाउन में शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, बदले गए नोडल अधिकारी

यूपी में लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने आदेश जारी किया है. इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया है. शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

etv bharat
माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था हुई शुरू

By

Published : May 1, 2020, 2:54 PM IST

बहराइच: जिले में कोरोना संकट को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था लागू की गई है. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी को बदल दिया गया है. नए आदेश के तहत अब डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला की जगह ओम प्रकाश त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि नोडल अधिकारी को लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण नोडल अधिकारी को बदल दिया गया है.

ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था हुई शुरू
जिले में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन की स्थिति में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा और यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो. इसलिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जाए.

इसके तहत जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी कर ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए. इसी क्रम में माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया गया. ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को संचालित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सके.

ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था संचालित करने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के लिए जिले में विद्यालय स्तर पर ग्रुप बनाकर छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. इसके लिए दीक्षा ऐप का भी सहारा लिया जा रहा है. जिले में करीब 200 विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं.

शासन की मंशा के अनुरूप करेंगे कार्य
ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के लिए राहत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ला को माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताई थी. शिक्षक संगठनों का कहना था कि किसी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को अवसर दिया जाना चाहिए. इसको गंभीरता से लेते हुए अब राजकीय हाई स्कूल विद्यालय रमपुरवा मटेही के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश त्रिपाठी को यह प्रभार सौंपा गया है. साथ ही उनसे यह अपेक्षा की गई है कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details