बहराइचः लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने एक और प्रयास किया है. अब दूरदर्शन पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की गई हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ दूरदर्शन के माध्यम से भी 10वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं से लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
दूरदर्शन पर होगी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई, दोपहर 11 से 1 बजे तक चलेगी क्लास - बहराइच समाचार
लॉकडाउन के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था संचालित की है. इसके तहत अब यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाएं दूरदर्शन पर भी संचालित की जाएंगी.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 11 से एक बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा. उन्होंने बताया कि सुबह 30-30 मिनट की दो कक्षाएं हाईस्कूल और 30-30 मिनट की दो कक्षाएं इंटर की चलेंगी. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा देने का समय 8 से 2 बजे निर्धारित है. इसी बीच में 11 से 1 के बीच दूरदर्शन पर कक्षाएं चलेंगी.
राजेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि लॉकडाउन के कारण स्कूल की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए शासन के निर्देश पर यह पहल की गई है. साथ ही उन्होंने दूरदर्शन पर संचालित कक्षाओं में पढ़ाने की व्यवस्था की सराहना की है. उन्होंने बताया कि दूरदर्शन पर पढ़ाने की व्यवस्था कक्षाओं में पढ़ाने जैसी है.