उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः नेपाल में प्याज की निर्यात पर रोक, बार्डर पर खड़े प्याज से लदे ट्रक - भारत ने नेपाल में प्याज निर्यात पर रोक लगाई

उत्तर प्रदेश के बहराइच में प्याज से लदे ट्रकों को नेपाल जाने से रोक दिया गया है. इसकी वजह है देश में बढ़ते प्याज के दाम. सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए बहराइच के कस्टम अधिकारी ने प्याज के नेपाल निर्यात पर रोक लगा दी है.

प्याज के बढ़े दाम.

By

Published : Oct 2, 2019, 6:38 AM IST

बहराइचः प्याज की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. इसका असर बहराइच की भारत-नेपाल सीमा पर देखा जा रहा है. यहां पर प्याज से लदे हुए दर्जनों ट्रक खड़े हैं. इन ट्रकों को कस्टम विभाग ने नेपाल जाने से रोक दिया है.

नेपाल में प्याज की निर्यात पर रोक.

पढ़ें-प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, होटल और ठेलों से गायब हुआ प्याज

प्याज से लदे ट्रक बार्डर पर हैं खडे़

नेपाल सीमा के कस्टम ऑफिसर संजय कुमार का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से प्याज के नेपाल निर्यात पर रोक के निर्देश मिले हैं. इसी निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है. आदेश मिलते ही उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्याज लेकर नेपाल जाने वाले ट्रकों को रोक दिया गया है. उन्हें वापस जाने के निर्देश दिए गए हैं.

आपको बताते चलें कि भारत में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details