बहराइचः प्याज की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. इसका असर बहराइच की भारत-नेपाल सीमा पर देखा जा रहा है. यहां पर प्याज से लदे हुए दर्जनों ट्रक खड़े हैं. इन ट्रकों को कस्टम विभाग ने नेपाल जाने से रोक दिया है.
नेपाल में प्याज की निर्यात पर रोक. पढ़ें-प्याज की बढ़ती कीमतों ने निकाले आंसू, होटल और ठेलों से गायब हुआ प्याज
प्याज से लदे ट्रक बार्डर पर हैं खडे़
नेपाल सीमा के कस्टम ऑफिसर संजय कुमार का कहना है कि भारत सरकार की तरफ से प्याज के नेपाल निर्यात पर रोक के निर्देश मिले हैं. इसी निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है. आदेश मिलते ही उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्याज लेकर नेपाल जाने वाले ट्रकों को रोक दिया गया है. उन्हें वापस जाने के निर्देश दिए गए हैं.
आपको बताते चलें कि भारत में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते दामों को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है.