उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: प्रवासी श्रमिकों से भरी डीसीएम पलटी, 1 की मौत, 32 घायल - coronavirus

उत्तर प्रदेश के बहराइच में मुंबई से आ रही श्रमिकों से भरी डीसीएम पलट गई. हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 32 श्रमिक घायल हो गये. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

many worker injured in road accident
सड़क हादसे में कई श्रमिक घायल

By

Published : May 15, 2020, 10:21 AM IST

बहराइच: महाराष्ट्र के मुंबई से आ रही प्रवासी श्रमिकों से भरी डीसीएम के अनियंत्रित होकर पलटने से भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार डीसीएम बिजली के खंभे से टकराने के बाद सड़क के नीचे पलटते हुए पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कई मजदूर घायल हो गए. वहीं एक श्रमिक महिला की मौत हो गई.

सड़क हादसे में कई श्रमिक घायल

हादसे में घायल श्रमिक के अनुसार डीसीएम में करीब 40 से 45 श्रमिक सवार थे. पुलिस अधिकारी के अनुसार डीसीएम में करीब 32 श्रमिक सवार थे, जिसमें से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई है. पुलिस ने सभी घायल श्रमिकों को मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां बेड न होने की वजह से श्रमिकों को जमीन पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. बता दें की यह सभी श्रमिक अपने घरों की ओर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details