बहराइच:जिले के देव लक्खा इलाके में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. देव लक्खा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला अपने मायके जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई.
जानें पूरी घटना
जिले के देव लक्खा इलाके से एक महिला अपने भाई के साथ ससुराल से मायके जा रही थी, तभी देव लक्खा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए महिला को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बहराइच पहुंचने पर महिला ने दम तोड़ दिया.
तेज रफ्तार पिकअप ने ली महिला की जान - bahraich accident
यूपी के बहराइच में गुरुवार को एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों ने दी जानकारी
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी अपने भाई के साथ मायके जा रही थी, तभी कैसरगंज थाना क्षेत्र के देव लक्खा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
2 साल पहले हुई थी शादी
मृतक महिला का नाम लक्ष्मी देवी था, जो कि 25 वर्ष की थी. उनके पति का नाम ओमप्रकाश है. लक्ष्मी देवी की शादी को अभी सिर्फ 2 साल हुए थे. हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.