बहराइच: जिले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है. वहीं रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने से जिले में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को ट्रामा सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था.
सीएमओ ने बताया कि आज तक 816 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 734 व्यक्तियों के सैंपल के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं. वहीं 15 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 41 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 1 मई को भेजी गई रिपोर्ट में से रविवार को एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकला युवक क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन था. यहां से उसे ट्रामा सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया था.