बहराइच: जिले के थाना फखरपुर के बाद अब रिसिया थाने में तैनात एक सिपाही के कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इसके पहले थाना फखरपुर में तैनात दो सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
बहराइच: एक और सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव, अब तक 6 पुलिसकर्मी संक्रमित - उत्तर प्रदेश समाचार
बहराइच के रिसिया थाना में तैनात एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही जिले में अब तक 6 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शामिल है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमित सिपाही को कोविड-19 अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौरा में भर्ती कराया गया है. सिपाही के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 5126 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 4831 सैंपल की आ चुकी है. जिनमें से 4715 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 295 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
जिले में अब तक कुल 109 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 79 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जरवल ब्लॉक का एक मरीज इलाज कराने मेडिकल कॉलेज लखनऊ गया था, जहां उसके कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई. साथ ही इलाज के दौरान उस मरीज की मौत भी हो गई. बहराइच में 38 हॉटस्पॉट और कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं.