उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची नौ - कोरोना पॉजिटिव की संख्या पहुंची 9

उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल पॉजिटिव आए मरीज का इलाज किया जा रहा है.

9 people found corona positive
एक और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

By

Published : Apr 26, 2020, 9:26 AM IST

बहराइच: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस निकलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब पॉजिटिव केसों की संख्या 9 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव आए मरीज को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. पॉजिटिव निकला व्यक्ति थाना रिसिया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.


जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. 22 अप्रैल को 8 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद 25 अप्रैल को एक और व्यक्ति के संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिक्षा अधिकारी डॉ. रविंद्र त्यागी ने बताया कि 22 अप्रैल को 73 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू और राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ भेजे गए थे. इनमें से 41 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि अभी 31 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details