उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बारात में आई कार से कुचले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत - bahraich latest news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार को बारात में डीजे पर डांस करते समय एक कार ने कुछ लोगों को कुचल दिया था. इसके बाद घरातियों ने बारात में आई कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी की थी. वहीं घायल लोगों में एक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बारात में मारपीट
बारात में मारपीट

By

Published : Dec 31, 2020, 12:47 PM IST

बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को खैरी समैंसा गांव में एक बारात आई थी. बारात में डांस करने के दौरान बारात में आई कार ने कई लोगों को कुचल दिया था. वहीं इस मामले में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि रविवार को बारात में एक कार से कुछ लोगों के कुचले जाने के बाद मारपीट भी हुई थी. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों और उनके वाहनों पर पथराव भी किया था.

घरातियों की ओर किए गए पथराव में 5 बोलेरो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं. वहीं 7 घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा लिखकर गाड़ी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हीं 7 घायलों में से एक व्यक्ति की जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details