बहराइच: जिले के खैरीघाट और मोतीपुर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पहला मामला धनावा का है, जहां सोमवार को एक साइकिल और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में मोतीपुर के पास एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दो सड़क हादसे
जानकारी के अनुसार, खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित सोहबतिया निवासी बुद्धिलाल(35) अपनी मोटरसाइकिल से फुटहा गांव रिश्तेदारी में जा रहा था. रास्ते में साइकिल सवार ढोढ़े इंटहा निवासी से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक बुद्धिलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार घायल हो गया.