उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 16 घायल - सीतापुर-बहराइच मार्ग पर दुर्घटना

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सीतापुर-बहराइच मार्ग पर मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई

By

Published : Mar 13, 2021, 3:05 PM IST

बहराइच: जिले के सीतापुर-बहराइच मार्ग पर मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 16 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मृतक मजदूर की शिनाख्त श्रावस्ती जिला निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मजदूरों से भरी पिकअप पेड़ से टकराई

इसे भी पढ़ें-रोडवेज और डीसीएम की भिड़ंत में दो की मौत, कई घायल

कन्नौज से मजदूरों को लेकर जा रहा पिकअप शनिवार तड़के हरदी थाना क्षेत्र स्थित रमपुरवा चौराहे के पास पहुंचा था. पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र स्थित बनियागांव निवासी 35 वर्षीय अमरीश की मौत हो गई.

हादसे में 16 लोग हुए घायल

हादसे में बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी 55 वर्षीय झल्लर, 45 वर्षीय जवाहरलाल, 40 वर्षीय प्रताप नरायन 45 वर्षीय बुधई, 30 वर्षीय अंगनू, 45 वर्षीय नान्हू, 16 वर्षीय अंशू मझौवा बुजुर्ग निवासी 35 वर्षीय जगराम 35 वर्षीय तेजराम, 20 वर्षीय दीपक, 24 वर्षीय भुजऊ, 40 वर्षीय धीरज, 22 वर्षीय बुधराम, 18 वर्षीय बाबूराम, 28 वर्षीय विनोद कुमार मोहनापुर निवासी 30 वर्षीय दिनेश घायल हो गए. जानकारी पाकर थानाध्यक्ष आरपी यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details