बहराइच: जिले के कतर्निया घाट में वन्य जीव प्रभाग में वन कर्मियों की टीम ने गश्त के दौरान मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक शिकार करने की ताक पर बाघ संरक्षित वन क्षेत्र में बैठा था. कतर्नियाघाट डीएफओ यशवंत सिंह ने बताया कि संरक्षित वन क्षेत्र में अवैध पेड़ों की कटान और अवैध शिकार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
गश्त के दौरान पकड़ा गया आरोपी
कतर्निया घाट वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दरोगा मयंक पांडेय, पवन शुक्ला, वन रक्षक अब्दुल सलाम, बीट प्रभारी यमुना विश्कर्मा के साथ गश्त कर रहे थे. बिछिया बीट संख्या 5 में गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. जो बाघ संरक्षित वन क्षेत्र में फंदा लगाकर अवैध रूप से हाका लगाकर चीतल का शिकार करने का प्रयास कर रहा था. वहीं वनकर्मियों को देखकर भागने लगा. इसके बाद वनकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज
तलाशी के दौरान उसके पास से 5 अदद तार का फंदा बरामद किया गया है. पकड़ा गया युवक करतार सिंह सुजौली थाने क्षेत्र के जमुनहा कारीकोट का रहने वाला है.
डीएफओ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.