बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र के शंकरपुर से मल्हीपुर वाली सड़क पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई. इस हादसे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार की मौत - बहराइच खबर
बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में टकरा गई. इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसे में एक की मौत
नानपारा के कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के लगभग शंकरपुर से मल्हीपुर जाने वाली रोड के किनारे लखैया गांव स्थित है. यहां पर गेहूं क्रय केंद्र के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हुई थी. श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के देवरनिया निवासी हजारी लाल अपनी बाइक से जा रहा था. इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था.
स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. हालांकि, उपचार होने से पहले ही हजारी लाल की मौत हो गई.