उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल - बहराइच खबर

बहराइच में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

सड़क हादसों में एक की मौत
सड़क हादसों में एक की मौत

By

Published : Mar 19, 2021, 8:01 PM IST

बहराइच: जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.

सड़क हादसे में एक की मौत
कोतवाली नानपारा क्षेत्र के बहराइच नानपारा हाईवे पर गांव हीरा सिंह पुरवा के सामने तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में निहाल सिंह पुरवा कग्गर निवासी 50 वर्षीय स्वरूप सिंह पुत्र सिद्दु की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी पाकर पहुंचे कोतवाल हर्षवर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जानकारी पाकर परिवारजन भी पहुंच गए. परिवार के लोगों ने बताया कि वे घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे और बाजार से घर वापस आ रहे थे घटना के बाद परिवार जनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-13 महीने बाद फिर से ट्रैक पर बहराइच-मैलानी ट्रेन

ट्रैक्टर पलटने से दो लोग घायल
वहीं तहसील मिहींपुरवा के ग्राम सभा लालपुर निवासी अमरेश व प्रमोद ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर मिल जा रहे थे. कुड़वा मोड़ के पास अचानक ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. हादसे में प्रमोद व अमरेश गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details