उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः बहनों को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की मौत, तीन छात्राएं घायल - बाबा कुटी

बहराइच जिले के थाना खैरी क्षेत्र में बहनों को परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, युवक बाइक से तीन चचेरी बहनों को हाई स्कूल का पेपर दिलाने जा रहा था, उसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
अस्पताल में भर्ती छात्रा

By

Published : Mar 2, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:19 PM IST

बहराइचः थाना खैरी घाट क्षेत्र के बाबा कुटी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, 3 छात्राओं के घायल हो गयीं. बताया जा रहा है कि, युवक बाइक से अपनी तीन बहनों को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने स्कूल ले जा रहा था. घायल छात्राओं को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन छात्राएं घायल

बाबा कुटी के पास हुई दुर्घटना
मटेरा कला निवासी उमेश कुमार पुत्र शिव शंकर द्विवेदी अपने तीन चचेरी बहनों को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने मां पार्वती देवी इंटर कॉलेज बरदहा ले जा रहा था. वह जैसे ही मटेरा कला-वरदहा मार्ग पर बाबा कुटी के पास पहुंचा सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.

मौत से परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः-बाराबंकी में JE टीकाकरण अभियान तो बहराइच में रोग नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details