बहराइचः थाना खैरी घाट क्षेत्र के बाबा कुटी के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, 3 छात्राओं के घायल हो गयीं. बताया जा रहा है कि, युवक बाइक से अपनी तीन बहनों को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने स्कूल ले जा रहा था. घायल छात्राओं को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
बाबा कुटी के पास हुई दुर्घटना
मटेरा कला निवासी उमेश कुमार पुत्र शिव शंकर द्विवेदी अपने तीन चचेरी बहनों को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने मां पार्वती देवी इंटर कॉलेज बरदहा ले जा रहा था. वह जैसे ही मटेरा कला-वरदहा मार्ग पर बाबा कुटी के पास पहुंचा सामने से आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.