बहराइच : देश में जहां दीपों के महापर्व दीपावली का उल्लास छाया हुआ था. वहीं बहराइच में एक घर पर आफत आन पड़ी. यहां दीपावली के दिन घर में रसोई गैस सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. घटना में पूरा मकान ढह गया. सिलेंडर फटने के बाद मकान ढहने की वजह से मलबे में दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है.
बहराइच: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सिलेंडर फटने से युवक की मौत - युवक की मौत
उत्तर प्रदेश में बहराइच के थाना राम गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मकान धराशाई हो गया.
घटनास्थल पर मौजूद लोग
सिलेंडर फटने से युवक की मौत
- बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के बेगमपुर का मामला है.
- रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई.
- जन सहयोग से छत को कटर से काटकर उसके नीचे से दबे मृत युवक को बाहर निकाला गया.
- पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना रामगांव के पप्पू गुप्ता के मकान में सिलेंडर में आग लगने के कारण उसमें विस्फोट हो गया. जिसके कारण मकान क्षतिग्रस्त होकर ढह गया. जिसके नीचे 18 वर्षीय प्रदीप की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि उसकी मां फूलमती गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- शंकर प्रसाद, सीओ