बहराइच:प्रसिद्ध सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर देशभर से लोग जियारत करने आते हैं. बीमार और तमाम तरीके से परेशान लोग दरगाह में आकर हाजिरी लगाते हैं. बरेली के रहने वाले मोहम्मद शरीफ बीते एक साल में दरगाह में रहकर जियारत कर रहे थे. 4 फरवरी को उनकी मौत हो गई.
दरगाह कमेटी के लोगों पर आरोप है कि कोई भी उनका हाल पूछने नहीं आया और न ही मृतक के लिए कोई व्यवस्था की. शव को जब बरेली पहुंचाने की बात आई तब दरगाह कमेटी ने पल्ला झाड़ लिया. मृतक शरीफ के परिजन दर-दर एंबुलेंस के लिए भटकते रहे, जबकि दरगाह कमेटी में दरगाह वक्फ बोर्ड द्वारा दो एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. उसके बावजूद भी दरगाह कमेटी ने कोई मदद नहीं की. मृतक के परिजनों को परेशान देखकर स्थानीय निवासियों ने उनकी मदद की और बाहर से गाड़ी बुलवाकर शव को बरेली भेजने का इंतजाम करवाया.