बहराइच: सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर दर्शन करने आए तीन श्रद्धालुओं के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झूलसने का मामला सामने आया है. इस हादसे में उपचार के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई है जबकि दो की जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में हालत गंभीर बनी हुई है.
बहराइच: दरगाह पर दर्शन करने आये श्रद्धालु की करंट लगने से मौत, दो घायल - श्रद्धालु की करंट लगने से मौत
जिले के सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर दर्शन करने आये तीन श्रद्धालु हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बस के ऊपर से सामान उतारते समय दुर्घटना हुई.
![बहराइच: दरगाह पर दर्शन करने आये श्रद्धालु की करंट लगने से मौत, दो घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3439021-thumbnail-3x2-i.jpg)
दरगाह पर दर्शन करने आये श्रद्धालु की करंट लगने से मौत, दो घायल
दरगाह पर दर्शन करने आये श्रद्धालु की करंट लगने से मौत, दो घायल
महाराजगंज जनपद से आए श्रद्धालु चितौरा झील के पास बस के ऊपर से सामान उतारने के लिए जैसे ही बस की छत पर चढ़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई.
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरोध कठोर कार्रवाई की जाएगी .
अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक