बहराइच:खैरी घाट थाना क्षेत्र के परागी पुरवा गांव में छज्जा गिरने से पांच बच्चे मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चे को मामूली चोट आई है, जबकि तीन बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की.
बहराइच: छज्जा गिरने से 1 बच्चे की मौत, 4 घायल - bahraich crime
यूपी के बहराइच में छज्जा गिरने से उसके मलबे में दबकर एक बच्चे की मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य बच्चे घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की.
मलबे में दबे पांच बच्चे
मलबे में दबने से एक बच्चे की मौत
- मामला जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र के परागी पुरवा गांव का है.
- यहां के निवासी किशोरी लाल के छत पर बुधवार की शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे.
- बच्चे खेलते-खेलते छज्जे पर आ गए, जिससे छज्जा भरभरा कर ढह गया.
- इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए.
- एक बच्चे को मामूली चोट आई है, जबकि तीन बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- हादसे की सूचना पर खैरी घाट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.
ग्रामीणों ने बताया कि जिस छज्जे पर बच्चे चढ़े थे, वह छज्जा कमजोर था. पांच बच्चों का बोझ पड़ने के चलते वह ढह गया.