उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रूप से मांस की बिक्री कर रहा शख्स गिरफ्तार - Bahraich latest news

बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से मांस की बिक्री करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के मकान से मांस के अवशेष बरामद किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 22, 2021, 10:37 PM IST

बहराइच: जिले के रिसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव में पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से मांस की बिक्री करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के मकान से मांस के अवशेष बरामद किए है. दबिश के दौरान दो अन्य आरोपी भागने में कामयाब हो गए. फरार लोगों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.

थाना रिसिया अंतर्गत रायपुर कबुला सहित अन्य गांवों में अवैध रूप से मांस की बिक्री की जा रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मामले की सूचना पर एएसआई ने पुलिस टीम के साथ आरोपी शफात पुत्र अहमद को धर दबोचा. आरोपी के पास से अवैध मांस की बरामदगी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details