बहराइच: जनपद में जंगल किनारे बकरी चरा रहे वृद्ध को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. वृद्ध रोज की तरह रविवार की सुबह घर से बकरी चराने के लिए निकला था. शाम को घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश की. इस दौरान वृद्ध का क्षत विक्षत शव कटियारा बीट में जंगल के किनारे बरामद हुआ.
बहराइच: बाघ के हमले में वृद्ध की मौत - बाघ के हमले में वृद्ध की मौत
यूपी के बहराइच में बकरी चराने गए वृद्ध की बाघ के हमले से मौत हो गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाघ के हमले में वृद्ध की मौत
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना सुजौली के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत ग्राम बर्दिया का है.
- यहां वृद्ध रविवार की सुबह करीब 10 बजे घर से बकरी चराने निकला था.
- देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की.
- वृद्ध के न मिलने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी.
- इसके बाद सुबह वृद्ध का क्षत-विक्षत शव जंगल के किनारे बरामद हुआ.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.