उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

रानीपुर क्षेत्र के सरयू नदी के कन्जीकोन घाट में डूबकर एक वृद्ध की मौत होने का मामला सामने आया है. वृद्ध घास काटने सरयू नदी के किनारे गए थे. जहां कन्जीकोन पर पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए. शोर सुनकर जब तक लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, तब तक उनकी डूबकर मौत हो गई.

डूबने से वृद्ध की मौत.
डूबने से वृद्ध की मौत.

By

Published : Nov 26, 2020, 8:53 PM IST

बहराइचःजिले के थाना रानीपुर क्षेत्र के कन्जीकोन घाट में डूबने से एक वृद्ध की मौत होने का मामला सामने आया है. वृद्ध घास काटने सरयू नदी के किनारे गए थे. कन्जीकोन घाट पर पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गए. शोर सुनकर जब तक लोग उन्हें बचाने के लिए पहुंचे, तब तक उनकी डूबकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा है.

थाना रानीपुर के ग्राम चिटहरिया निवासी ननकू पुत्र बदल ने बताया कि उनके 60 वर्षीय पिता बदल पुत्र मथाई गुरुवार को सुबह 9:00 बजे घास काटने गए थे. अचानक पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चले गए. उन्होंने बचाव के लिए गुहार लगाई. खेतों में काम कर रहे लोग बचाव के लिए दौड़े भी, लेकिन इसके पहले कि उन्हें पानी के भीतर से निकाला जाता. उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना तत्काल थाना रानीपुर को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम की स्थिति है. पुलिस का कहना है कि गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. हादसे में वृद्ध की मौत होने से गांव में लोग शोकाकुल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details