उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव - कतर्नियाघाट रेंज

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग रेंज में बाघ के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग मवेशी चराने जंगल की ओर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. वहीं रविवार को उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में पाया गया.

बहराइच में बाघ के हमले में वृद्ध की मौत
बहराइच में बाघ के हमले में वृद्ध की मौत

By

Published : Apr 19, 2020, 3:35 PM IST

बहराइच:जिले केकतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में बाघ के हमले में एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. बुजुर्ग शनिवार को मवेशी चराने जंगल की ओर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी तलाश के बाद रविवार को वृद्ध का शव मंझरा रेलवे स्टेशन के निकट पिलर संख्या 173 के पास जंगल से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर कतर्नियाघाट रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने दल बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि किसी हिंसक जंगली जानवर के हमले में बुजुर्ग की मौत हुई है.

वृद्ध का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.
बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में बाघ के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक माह में बाघ के हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कतरनिया घाट रेंज के ग्राम पंचायत मजरा पूरब के मजरा दुमेडा गांव निवासी 65 वर्षीय बहोरी लाल पुत्र सरजू प्रसाद शनिवार को कतर्नियाघाट के जंगल में मवेशी चराने गए थे, लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे.

ग्रामीणों की सहायता से जंगल में वृद्ध की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुनः वृद्ध की तलाश शुरू की. तब उनका शव मंझरा रेल के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेल के पिलर संख्या 173 के पास जंगल से बरामद हुआ. घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीवास्तव ने दल बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया.

वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक वृद्ध लापता हो गया है, जिसकी जंगल में खोजबीन कराई गई. आज सुबह उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि देखने से लगता है कि वृद्ध की किसी हिंसक जंगली जानवर के हमले में मौत हुई है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बहराइच: क्वारंटाइन वार्ड से भागने की कोशिश करने वाले 2 के खिलाफ केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details