उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पेड़ काटने के विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या - bahraich news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कटहल के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें ताहिर नाम के शख्स को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई.

bahraich news
बहराइच में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Oct 21, 2020, 12:39 AM IST

बहराइच: कोतवाली नानपारा क्षेत्र में पेड़ की डाल काटने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम भवनियापुर रामगढ़ी में पेड़ काटने के विवाद में एक वृद्ध को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया गया, उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की बहू सबीना ने बताया की उनकी जगह में कटहल का पेड़ लगा है, जिसे गांव के कुछ लोगों ने जबरन काटने का प्रयास किया. उनके ससुर के मना किए जाने पर उन लोगों ने उन्हें लाठियों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. घर के अन्य लोगों के बीच बचाव का प्रयास करने पर उन लोगों की भी लाठियों से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई.

क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव ने बताया कि कटहल के पेड़ को काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष के ताहिर को बेहोशी हालत में उपचार के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया.जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक की बहू की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details