बहराइच: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंडितपुरवा में बीती रात एक बुजुर्ग दंपति ने मच्छरों को भगाने के लिए आग जलाकर कमरे में धुआं किया. कुछ ही देर बाद वो गहरी नींद में सो गए.
बताया जाता है कि कमरे के पास खड़ी मोटरसाइकिल की टंकी से पेट्रोल टपक रहा था जो थोड़ी देर बाद आग के पास पहुंच गया.
इससे कमरे में भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें:छात्रा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग
जिंदा जले पति-पत्नी
बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत पंडितपुरवा गांव निवासी हनुमान मौर्या और उनकी पत्नी रामरति मौर्या गुरुवार रात सोने के लिए अपने कमरे में गए. उन्होंने कमरे में मच्छर भगाने के लिए आग जलाकर धुआं किया. इसे एक किनारे रख दिया. उसी के पास एक बाइक भी खड़ी थी जिससे पेट्रोल गिर रहा था.
देर रात पेट्रोल बहते हुए आग के पास पहुंच गया. इससे कमरे में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों बुजुर्ग आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए. प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.