उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब कैसरबाग तक जाएंगी बहराइच डिपो की बसें

राजधानी लखनऊ में एआरएम कैसरबाग से चालक और परिचालक के हुए विवाद के बाद परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि अब बहराइच डिपो की बसे कैसरबाग तक जाएंगी. वहीं लखनऊ में जल्द ही दो जोन के अधिकारियों की मीटिंग होगी.

bahraich depot
bahraich depot

By

Published : Jan 10, 2021, 6:42 PM IST

बहराइच: अब बहराइच डिपो की रोडवेज बसें राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे तक सवारियों को ले जा सकेंगी. शनिवार को एआरएम कैसरबाग की चालक-परिचालक से हुए विवाद के बाद बढ़ रहे गतिरोध को दूर करने के लिए फैसला लिया गया है. इस पर चर्चा को लेकर जल्द ही दो जाेन के अधिकारियों की लखनऊ में बैठक होगी.

बता दें कि 2 अक्टूबर 2020 से बहराइच डिपो की बसें कैसरबाग न जाकर समतामूलक चौराहे पर ही रुक रहीं थी. इससे बहराइच रोडवेज को हर दिन 60 से 70 हजार रुपये राजस्व का घाटा लग रहा था. यही नहीं सवारियां भी बहराइच डिपो की बसों में सफर करने से पीछे हट रही थीं. घाटे को लेकर चालक-परिचालक पर भी दबाव बन रहा था.

ऐसे में बहराइच डिपो से सवारी लेकर रोडवेज चालक कैसरबाग चला गया था. इसी बात को लेकर एआरएम कैसरबाग ने चालक-परिचालक से मारपीट की थी. इससे नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया था. कई घंटों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने वार्ता कर कर्मियों को शांत कराया. साथ ही अग्रिम आदेशों तक कैसरबाग तक सवारी ले जाने की छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details