उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - विकास भवन सभागार बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक की. वहीं इस बैठक उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुए अच्छे कार्यों के कारण सभी सेक्टरों में गुणात्मक सुधार आया है.

etv bharat
नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Dec 15, 2020, 11:53 AM IST

बहराइच:केन्द्र सरकार की ओर से नामित जिले के नोडल अधिकारी अमितेश कुमार सिन्हा ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार मौजूद रहे. वहीं अमितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस जनपद में हुए अच्छे कार्य के कारण सभी सेक्टरों में गुणात्मक सुधार आया है. बैठक में नोडल अधिकारी ने जिले के लिए निर्धारित प्रमुख सूचकांकों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों की समीक्षा की.

नोडल अधिकारी ने दिए निर्देश
नोडल अधिकारी अमितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कृषि प्रधान जिले में कृषि के लिए अपार संभावनाएं हैं. साथ ही उन्होंने कृषि विभागों के अधिकारियों को सुझाव दिया कि रेशम, हल्दी, चावल, केला, मक्का इत्यादि की ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. उत्पादों की ब्रांडिग से जहां किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा, वहीं जिले के कृषि उत्पादों की एक अलग पहचान भी बनेगी.

शिक्षा सेक्टर के कार्यों को सराहा
शिक्षा सेक्टर की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्यालयों में कराए गए कार्यों की सराहना की और सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाए जाने के लिए शिक्षकों में क्षमता संवर्द्धन के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उनकी परीक्षा ली जाए और उसका विस्तृत विवरण भी रखा जाए. वहीं कहा कि सोलर पैनल स्थापना करने वाली फर्मों से अनुरक्षण का भी अनुबन्ध किया जाए. जूनियर स्तर से ही मेधावी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details