बहराइच: जिले के नोडल अधिकारी रविवार को रुपईडीहा पहुंचे. उन्होंने एसएसबी कैंप में लगे स्वास्थ्य शिविर, हॉटस्पॉट क्षेत्र और सीएचसी चरदा का निरीक्षण किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने कहा कि सीमा से आने वाले सभी लोगों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करें. बिना मास्क के आने वाले लोगों को प्रवेश न दें, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
रजिस्टर में दर्ज करें ब्यौरा
जिले के कोविड नोडल अधिकारी आईएएस रघुवीर सिंह अचानक रुपईडीहा पहुंच गए. नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सीमा क्षेत्र का मुआयना किया. इसके बाद एसएसबी कैंप परिसर में संचालित स्वास्थ्य शिविर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि आने वाले लोगों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करें, जिससे उनके आने और जाने की जानकारी हो सके.
गंदगी देख भड़के नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि देश में प्रवेश करने वाले लोगों को सैनिटाइज कराएं. नोडल अधिकारी ने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष बल दें. इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया व स्टेशन रोड पर बने हॉटस्पॉट क्षेत्र का जायजा लिया. गंदगी देख नोडल अधिकारी भड़क गए. उन्होंने ग्राम प्रधान को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों को सभी सुविधाएं देने की बात कही.
इसके बाद नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा का दौरा किया. यहां पर अभिलेख की जांच कर हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली. फॉर्मेसिस्ट वीरेंद्र कुमार से ओपीडी के बारे में पूछा. कोविड-19 में तैनात मेडिकल डेस्क में थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. पीके बादिल, डॉ. धर्मेंद्र रंजन, डॉ. अर्चित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.