उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी और डीएम ने किया मंडी का निरीक्षण - नोडल अधिकारी अनीता सिंह

यूपी के बहराइच में नोडल अधिकारी अनीता सिंह और डीएम शम्भू कुमार ने सोमवार को गल्ला मंडी का दौरा किया. नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को फसल खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए.

नोडल अधिकारी अनीता सिंह
नोडल अधिकारी अनीता सिंह

By

Published : Dec 28, 2020, 10:30 PM IST

बहाइच: शासन की तरफ से नामित नोडल अधिकारी अनीता सिंह ने जनपद बहराइच के गल्ला मंडी का दौरा किया. इस दौरान नोडल अधिकारी ने किसानों की फसल को लेकर खरीदारों से बात की. इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की.

व्यापारी न करें लापरवाही
अधिकारियों संग बैठक में नोडल अधिकारी के साथ बहराइच डीएम शम्भू कुमार भी मौजूद थे. नोडल अधिकारी के साथ निरीक्षण करने पहुंचे डीएम शंभु कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फसलों की खरीद के लिए लगातार मंडी में व्यापारियों को सचेत किया जा रहा है. किसी भी क्रय केंद्र पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नोडल अधिकारी अनीता सिंह ने जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी किसान की फसल खरीद में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details