बहराइच: बहराइच में बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज शुरू तो हो गया है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं को लेकर सवालों के घेरे में है. जिला महिला और पुरुष अस्पताल को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया है. साथ ही पुरुष अस्पताल में 100 बेड का मेडिसिन वार्ड और महिला अस्पताल में 100 बेड का मैटरनिटी विंग का निर्माण कराया गया है.
- अस्पतालों के साथ नवनिर्मित भवनों को आनन-फानन में हैंडओवर कर मरीजों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है, लेकिन अग्निशमन यंत्र कार्य नहीं कर रहे हैं.
- जिलाधिकारी ने जिला पुरुष और महिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
पुराने अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र नहीं हैं. भवनों में अग्निशमन यंत्र स्थापित हैं, लेकिन अभी काम नहीं कर रहे हैं. शीघ्र शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.