बहराइच: जिले के ग्राम पंचायत हरचंदा के लोनियनपुरवा गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया. दो वर्ष पूर्व लाइन खींचकर पोल पर ट्रांसफार्मर भी रख दिया गया. ठेकेदार ने लाइन भी व्यवस्थित कर दिया. लोगों ने कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया, लेकिन अब तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है, जिससे वे बल्ब की रोशनी से महरूम हैं.
बिजली के कनेक्शन की आस में ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. उन्हें आस जगी थी कि उनके घर भी बल्ब से रोशन हाेंगे, लेकिन दो वर्ष बाद भी उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है. गांव में लाइन खींचे जाने पर ग्रामीणों में बिजली का सपना पूरा होने की आस जगी थी, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. उनके अरमानों पर बिजली विभाग ने पानी फेर दिया.
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आबिद, अली मास्टर, दीपक गुप्त और अब्दुल हक ने सहकारिता मंत्री से समस्या समाधान की मांग की है. अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र जरवल दिनेश सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जांच कराकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिलाया जाएगा.