उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने ब्रांड बहराइच बी-2 बाजार का किया उद्घाटन - उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रांड बहराइच बी-2 बाजार का उद्घाटन किया.

niti aayog vice president dr rajiv kumar
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार.

By

Published : Feb 25, 2021, 6:59 PM IST

बहराइच : जिले के स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित एवं निर्मित उत्पादों की ब्रांडिंग एवं बाजार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से पानी टंकी चौराहा के निकट स्थापित किए गए ब्राण्ड बहराइच बी-2 बाजार का नीति आयोग के उपाध्यक्ष डाॅ. राजीव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया. इसे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाया गया है.

स्टालों का अवलोकन करते नीति आयोग के उपाध्यक्ष.

ब्राण्ड बहराइच बी-2 बाजार के उद्घाटन के पश्चात नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने अन्य अधिकारियों के साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा सजाये गए स्टालों का अवलोकन किया. स्टालों के अवलोकन के दौरान उन्होंने समूह की सदस्यों के द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पादों के निर्माण, मार्केटिंग एवं बिक्री के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. बाजार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने समूह द्वारा उत्पादित किए जा रहे रेशम धागा, फिनायल एवं लेडीज पर्स के मेकिंग प्रोसेस के डेमो का अवलोकन भी किया.

इन वस्तुओं का लगाया गया स्टाल
ब्रांड बहराइच बी-2 बाजार में विभिन्न समूहों द्वारा तैयार किए गए मसाला उद्योग, डिटर्जेंट पाउडर, हैंड वॉश, टायलेट क्लीनर, चप्पल, दोना, पत्तल, नमकीन, अगरबत्ती, रेडीमेट कपड़े, मिष्ठाई के डिब्बे, कपड़े के बैग, मास्क, उरद, मूंग, चना, पेठा, प्राकृतिक गुड़, गोबर का गमला, गेहूॅ डण्ठल से निर्मित कलाकृति, गोनामल (गो मूत्र), महिला पर्स, सजावटी सामान इत्यादि के स्टाल लगाए गए हैं.

महाराजा सुहेलदेव के शौर्य का सम्मान, CM योगी ने स्मारक का किया भूमिपूजन

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर निदेशक नीति आयोग अनामिका सिंह, वरिष्ठ सलाहकार एसोसिएशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम रामा कामा राजू, अपर निजी सचिव शिवम तेवतिया, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के सूरज पटेल आईएएस, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details