उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बोले, बाल और महिला अपराध पर अंकुश लगाना होगी प्राथमिकता - bahraich news

बहराइच जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग को प्राथमिकता देंगे. साथ ही बाल अपराध और महिला अपराध पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता होगी.

etv bharat
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने संभाला कार्यभार

By

Published : Feb 24, 2020, 6:12 AM IST

बहराइच:जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि बाल अपराध और महिला अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. कार्यभार ग्रहण करने के बाद वे पहली बार संवाददाताओं से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि वे कम्युनिटी पुलिसिंग को प्राथमिकता देंगे. उन्होंने जनता से भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार ने संभाला अपना कार्यभार.
पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे जनता को पुलिस से जिस तरह की अपेक्षाएं हैं, उसके अनुरूप पुलिस कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा सके. उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराध की गहन समीक्षा की जाएगी. शिथिल पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नेपाल सीमावर्ती अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों देशों के बीच समन्वय स्थापित कर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details