बहराइच:जिले में अंधविश्वास में पड़कर लोग अपने नवजात शिशुओं की अंगुलियों को खौलते तेल में डालकर जलाने से नहीं झिझक रहे. ताजा मामला कोतवाली नानपारा खेत के ईशा पुरवा का है. यहां नवजात शिशु के अधिक रोने और स्तनपान न करने के कारण उसकी अंगुलियों को खौलते तेल में डालकर जला दिया गया. नवजात शिशु की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां संक्रमण के चलते नवजात शिशु के उपचार के दौरान मौत हो गई.
बहराइच: अंधविश्वास ने ली नवजात की जान, खौलते तेल में डाली थी अंगुली - superstition in bahraich
उत्तर प्रदेश के अंधविश्वास में फसकर एक दंपति ने नवजात की अंगुली खौलते तेल में डालकर जला दी. हालत बिगड़ने पर नवजात को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: केजीएमयू में रेजीडेंट डॉक्टर मे कोरोना की पुष्टि
नवजात की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां संक्रमण के चलते उपचार के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई. यह कोई पहला अवसर नहीं है. इसके पूर्व भी थाना हुजूरपुर थाना फखरपुर क्षेत्र के दो नवजात शिशु की अंगलियों को अंधविश्वास के चक्कर में खौलते तेल में डालकर जला दिया गया था. मासूमों की हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.