उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ - व्यापार मंडल

बहराइच के मिहींपुरवा कस्बे में व्यापार मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल व उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुट लाल अग्रवाल भी मौजूद रहे.

व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

By

Published : Feb 23, 2021, 10:21 AM IST

बहराइच: मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित मोदी अतिथि भवन में व्यापार मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बहराइच जिलाअध्यक्ष श्यामकरण टेकरीवाल बतौर एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल मुकुट लाल अग्रवाल रहे. कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे छोटे लाल गुप्ता की उपस्थिति में नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल चौधरी एवं महामंत्री विजय पोरवाल तथा समस्त मनोनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई.

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी नव निर्वाचित तथा मनोनित पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर महिला उद्योग व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष आभा गोयल, प्रशांत मिश्रा ,दीपक सत्या, बाबू लाल शर्मा, वीर चंद्र वर्मा, सोमवर्धन पांडेय, शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्रवण कुमार मदेशिया, अनूप मोदी, अशोक कुमार लोधी, संतोष प्रजापति, नंदकिशोर वर्मा, राम आशीष सोनी, सुदामा सिंह, दीपक कुमार सत्या, विवेक गोयल, समेत शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मिहींपुरवा के समस्त व्यापारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details