बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 59वीं वाहिनी व मोतीपुर पुलिस के जवानों ने रविवार को नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 लाख की चरस बरामद की गई. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह चरस की खेप नेपाल से दिल्ली ले जा रहा था.
इस तरह पकड़ा गया तस्कर
सीमा के रास्ते तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए एसएसबी ने सीमा पर संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 665/10 के पास एक संदिग्ध नेपाली युवक को नेपाल की ओर से आते देखा गया. संदेह होने पर एसएसबी के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नेपाल की ओर भागने लगा. जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान युवक के पास से नेपाल से भारत लाई गई तकरीबन दस लाख की चरस बरामद किया गया.