बहराइच: जिले के रुपईडीहा नेपाल सीमा पर क्वारंटाइन किये गए नेपाली श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. यहां सैकड़ों श्रमिकों ने नेपाल सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और नेपाली सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. वहीं प्रदर्शन में मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली मजदूरों ने किया हंगामा - लॉकडाउन न्यूज
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली श्रमिकों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों मजदूरों ने सीमा पर नेपाल सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उपेक्षा का आरोप लगाया.
नेपाल सरकार ने नहीं दिया प्रवेश
ये मजदूर अपने देश जाना चाहते हैं, लेकिन नेपाल के अधिकारी इन्हें अभी अपनी सीमा में लेने को तैयार नही हैं. उनका कहना है कि जब तक नेपाल शासन से निर्देश नहीं मिल जाता, तब तक इन श्रमिकों को सीमा के भीतर नहीं लिया जाएगा.
रुपईडीहा में किए गए क्वारंटाइन
आपको बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से आये सैकड़ों नेपाली नागरिकों को रुपईडीहा में क्वारंटाइन किया गया है. नेपाली श्रमिकों का कहना है कि वो अपने देश में ही क्वारंटाइन होना चाहते हैं, लेकिन नेपाल सरकार उनको देश में प्रवेश नहीं करने दे रही है.