उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: लंबे इंतजार के बाद सीमा पार पहुंचे नेपाली नागरिक - बहराइच ताजा खबर

बहराइच के भारत नेपाल-बॉर्डर पर फंसे सैकड़ों नेपाली नागरिक आखिरकार अपने घर पहुंच गए. लॉकडाउन के कारण फंसे नेपाली और भारतीय दोनों देशों के गृहमंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को इनकी घर वापसी का रास्ता साफ हो सका.

सीमा पार पहुंचे नेपाली नागरिक
सीमा पार पहुंचे नेपाली नागरिक

By

Published : May 15, 2020, 4:33 PM IST

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर सैकड़ों नेपाली नागरिक और भारतीय नागरिकों के आवागमन का रास्ता आखिरकार साफ हो गया. देर रात दोनों देशों के उच्च स्तर के अधिकारियों की निगरानी के बीच तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक नेपाली नागरिक नेपाल सरकार को सौंपे गए. वहीं नेपाल सरकार ने 160 भारतीय नागरिकों को भारतीय अधिकारियों के हवाले किया.

लॉकडाउन के कारण दोनों देशों की सीमाओं पर तकरीबन 400 से अधिक भारतीय और नेपाली नागरिक फंसे हुए थे. जिन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में क्वारंटाइन किया गया था. क्वारंटाइन सेंटर में एक माह से अधिक रुकने के बाद भी दोनों देशों के नागरिक अपने देश अपने घर नहीं जा पा रहे थे.

लिहाजा इस मामले में दोनों देशों के गृहमंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को इनके आदान प्रदान का रास्ता साफ हो सका है और दोनों देशों के नागरिकों को देर रात वाहनों से आवागमन करवाया गया है. हालांकि मामला गृहमंत्रालय से जुड़े होने की वजह से जनपद का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details