उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच : बिजली विभाग की लापरवाही पर भड़के भाजपा विधायक, होगी जांच - bahraich news

बहराइच में बिजली विभाग बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां ना ही बिजली के खंभे मानक के अनुरूप नहीं लगाए जा रहे हैं और ना ही मानक के अनुरूप गड्ढे खोदे गये हैं. इस बात का खुलासा महसी विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के औचक निरीक्षण के दौरान उजागर हुआ.

मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

By

Published : Jun 30, 2019, 11:05 AM IST

बहराइच :भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने महसी विधानसभा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बताया कि खंभा लगाने में मानक की अनदेखी की जा रही है. ना तो खंभा लगाने की गहराई मानक के अनुरूप है और ना ही उसमें लगाई जा रही सामग्री मानक के अनुरूप है.

मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
  • अधिक्षण अभियन्ता ने माना है कि निर्माण में अनियमितता हुई है .
  • भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अधिक्षण अभियंता को जांच के बाद भुगतान करने के निर्देश दिये हैं .
  • मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
  • सुरेश्वर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से हो रही अनियमितता की शिकायत प्रदेश उर्जा मंत्री से की गई है.

सौभाग्य योजना के तहत जिले में लगाए लगाए गए बिजली के खंभे घटिया निर्माण के चलते गिर रहे हैं. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को मामले की जांच के बाद भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अनियमितता की शिकायत प्रदेश के उर्जा मंत्री से की गई है, जिस पर उन्होंने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है.
सुरेश्वर सिंह, भाजपा विधायक


मेडिकल कॉलेज के लिए लगाए जा रहे खंभों को लगाने में अनियमितताएं सामने आई हैं. इसके लिए विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी गई है और सुधार के निर्देश दिए गए हैं. सौभाग्य योजना के तहत भी शिकायतें मिल रही हैं, जिस में भी सुधार के निर्देश दिए गए हैं. शीघ्र सुधार ना हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एपी यादव, अधीक्षण अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details